अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को शुक्रिया कहा है. फ़ोन पर हुई इस बातचीत के दौरान इमरान ख़ान ने तालिबान की ओर से पश्चिमी देशों के बंधकों को रिहा किए जाने को "सकारात्मक प्रगति" बताया और कहा कि पाकिस्तानी को ख़ुशी है कि छोड़े गए दोनों बंधक सुरक्षित हैं. हाल ही में तालिबान ने अफ़ग़ान सरकार के साथ क़ैदियों की अदलाबदली की थी जिसके तहत उसने लंबे समय से बंधक बनाकर रखे गए एक अमरीकी और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को रिहा किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सकारात्मक परिणाम में पाकिस्तान के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है." आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित करने की दिशा में पाकिस्तान की प्रदिबद्धता को दोहराया और दोनों नेताओं के बीच साझा लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में साथ काम करने पर समहति बनी है. पु़डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने केंद्र सरकार पर दोह ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने...
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में सामान्य हा लात बहाल करने को कहा है. शीर्ष अदालत ने कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद को श्रीनगर, बारामू ला, अनंतनाग और जम्मू जाने की इजाज़त दी है. साथ ही ये भी कहा है कि आज़ाद को वहां जनसभाएं करने या सार्वजनिक तौर पर भाषण देने की इजाज़त नहीं होगी. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने यह भी क हा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो ख़ुद जम्मू -कश्मीर जा सकते हैं. सु्प्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्र हित में स्कूल, अस्पताल और जन परिवहन को सुचारू रूप से काम करना चाहिए. अदालत ने यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अ नुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जा ने के ख़िलाफ़ दाख़िल की गई या चिकाओं पर सुनवा ई के दौरान की पूर्व मुख्यमंत्री फा रूक़ अब्दुल्ला को रिहा किए जाने की मां ग करते हुए दाख़िल की गई अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी. एमडीएमके नेता वाइको ने फारूक़ अब्दुल्ला को रिहा करने की मांग करते हुए अर्ज़ी दी थी. उनका दावा है कि फारूक़ अब् दुल्ला को 15 सितंबर ...